Rekha Gupta Oath Ceremony: दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी की नेता रेखा गुप्ता गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगी. खास बात यह है की रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होगी, लेकिन मुख्यमंत्री बनने से पहले रेखा गुप्ता पार्टी में कौन सी बड़ी जिम्मेदारी निभा रही थी इसपर भी एक नजर डालते हैं.
विधायक बनने से पहले रेखा गुप्ता संगठन के स्तर पर भी खास जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं. रेखा गुप्ता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वहीं उन्होंने दिल्ली भाजपा में महासचिव के तौर पर भी सेवाएं दे चुकी है. खास बात यह है की रेखा गुप्ता लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक्टिव सदस्य रह चुकी हैं और अक्सर संघ के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती नजर आई हैं.
पहले दो विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का किया था सामना
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन 11 हजार वोटों से हार गईं. 2020 में भी उन्होंने शालीमार बाग से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन साढे़ चार हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2022 में शालीमार बाग-बी वार्ड से पार्षद चुनी गईं. रेखा गुप्ता ने इस बार 2025 में शालीमार बाग विधानसभा चुनाव लड़ा, जीतीं और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं.
सीएम पद के थे कई दावेदार
दिल्ली में सीएम पद के वैसे तो कई दावेदार थे. आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को हराने के बाद भाजपा के कई ऐसे उम्मीदवार थे, जिनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए लिया जा रहा था. सीएम पद के लिए बड़े दावेदारों में सबसे पहला नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनाव में मात देने वाले परवेश वर्मा का था, इसके बाद रेखा गुप्ता का. वहीं विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी चर्चा में था.