श्रम सुधार से जुड़े विधेयकों को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा - 'किसानों के बाद मजदूरों पर वार'
श्रम सुधारों से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साथा है. उनका कहना है कि किसानों के बाद मजदूरों पर वार किया गया है.

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद से पारित श्रम सुधारों से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसानों के बाद मजदूरों पर वार किया गया है.
राज्यसभा ने बुधवार को उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता 2020, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को मंजूरी दी, जिनके तहत कंपनियों को बंद करने की बाधाएं खत्म होंगी और अधिकतम 300 कर्मचारियों वाली कंपनियों को सरकार की इजाजत के बिना कर्मचारियों को हटाने की अनुमति होगी. लोकसभा ने इन तीनों विधेयकों को मंगलवार को पारित किया था और अब इन्हें राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
साभार- ट्विटर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘किसानों के बाद मज़दूरों पर वार. ग़रीबों का शोषण, ‘मित्रों’ का पोषण. यही है बस मोदी जी का शासन.’’ इन विधेयकों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा.
साभार- ट्विटर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘‘इस कठिन समय की मांग है कि किसी की नौकरी न जाए. सबकी आजीविका सुरक्षित रहे. भाजपा सरकार की प्राथमिकता देखिए. सरकार अब ऐसा कानून लाई है जिसमें कर्मचारियों को नौकरी से निकालना आसान हो गया है. वाह रे सरकार, आसान कर दिया अत्याचार.’’
इसे भी पढ़ेंः भारतीय कंपनी भारत बायोटेक का इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन के लिए वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से करार
कृषि बिल पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बोले- ये 'काला कानून' किसान समुदाय को बर्बाद कर देगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















