नई दिल्ली: देश की राजधानी में रविवार का दिन बीते पांच सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से 6 डिग्री नीचे रहा. मौसम अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई. लेकिन, दिन चढ़ने के साथ कोहरा बढ़ता गया. न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंडी हवा की वजह से ठंड का अहसास बढ़ गया. ज्यादातर जगहों पर लोगों को अलाव तापते देखा गया. लेकिन, लोग मौसम का आनंद उठा रहे थे. लोगों ने इस ठंड को क्रिसमस पर सेंटा क्लाज का उपहार भी कहा.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वातावरण में बदलाव जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. इससे रविवार को अचानक ह्यूमिडिटी (आद्रता) में वृद्धि हुई जो 91 से 98 फीसद के बीच है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक, "सुबह के समय मध्यम कोहरे के साथ सोमवार को आसमान साफ रहेगा." साथ ही यह भी कहा गया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में मौसम की वजह से किसी रेलगाड़ी को रद्द नहीं किया गया है. कोहरे की वजह से 30 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि छह रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ानें सामान्य रूप से संचालित की गई.

शनिवार को अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा, यह मौसम के औसत से तीन डिग्री ऊपर रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.