नई दिल्लीः अमेरिका में चार जनवरी को आए बम तूफान के बाद अबतक ठंड का कहर जारी है. अमेरिका में ठंड रिकॉर्ड तोड़ रहा है. तापमान -40 डिग्री के पार जा चुका है. उत्तर अमेरिका के पूर्वी तटीय राज्यों में ठंड से जिंदगी की रफ्तार थम गई है. झरने, झील, नंदी, तालाब पानी के हर श्रोत के ऊपर मोटी-मोटी बर्फ की परत जम चुकी है.
ऐसा ही एक नजारा न्यूयौर्क के पूर्वी हिस्से में बहने वाली हडसन नदी में देखने को मिला. जहां नदी तूफान के बाद अब तक जमी हुई है. इस नदी में बर्फ की सिल्लियां जम गई हैं. हालात ये हैं कि नदी में पत्थर फेंकने पर वह डूबता नहीं बल्कि बर्फ सल्लियों पर ठहरा रहता है.
बॉम्ब साइक्लोन के चलते अमेरिका के कई हिस्सों में 18 इंच तक बर्फ जम गई है. माउंट वाशिंगटन धरती पर दूसरी सबसे ठंडी जगह है, अमेरिका में ठंड से इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. अब तक अमेरिका में ठंड से 22 लोगों की मौत हुई है. जहां कहीं भी पानी था बर्फ बन चुका है.