रेलवे भर्ती परीक्षा में रिकार्ड 76% उपस्थिति, केरल के अभ्यर्थियों ने भी दी परीक्षा
एजेंसी | 05 Sep 2018 04:56 PM (IST)
रेलवे ने कहा है कि 64,037 पदों के लिए 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिहाज से रिकार्ड 76.76 उपस्थिति दर्ज की गयी. इससे पहले की परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और उपस्थिति 47.47 प्रतिशत थी.
नई दिल्लीः रेलवे ने बुधवार को कहा कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन्स की भर्ती के लिए उसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में रिकार्ड 76.76 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा का पहला चरण नौ अगस्त को हुआ था. अगले चरण 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को हुए. मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ''हमने सफलतापूर्वक सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का पहला चरण पूरा किया जिसमें सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन्स के 64,037 पदों के लिए 47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और रेलवे भर्ती परीक्षा के लिहाज से रिकार्ड 76.76 उपस्थिति दर्ज की गयी. इससे पहले की परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और उपस्थिति 47.47 प्रतिशत थी.'' केरल में भारी बारिश के चलते लाखों लोगों के बेघर होने के बाद रेलवे ने राज्य के केंद्रों पर होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी, जिससे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी प्रभावित हुए थे. लेकिन, स्थगित परीक्षा चार सितंबर को संपन्न हो गई. केरल बाढ़: अब बुखार की चपेट में आया राज्य, अब तक नौ लोगों की मौत केरल से बाहर के अभ्यर्थियों को दूसरी जगह केंद्र आवंटित किए गए थे, जबकि केरल से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षाएं स्थगित हुई थीं. बता दें कि केरल की विनाशकारी बाढ़ में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.