RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्टेडियम के बाहर का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भगदड़ के बाद सड़क किनारे लगी हुई रेलिंग टूटी पड़ी हुई हैं और लोग चुपचाप खड़े हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें देखा जा सकता है कि लोग स्टेडियम के बाहर चुपचाप खड़े हुए हैं, जबकि आसपास पुलिस के कई जवान खडे़ हुए हैं. वहीं पास में रेलिंग टूटी हुई पड़ी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम के अंदर से लोग एक-एक करके निकल रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ही आरसीबी विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सीएम सिद्धारमैया ने किया मुआवजे का ऐलान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के निशुल्क इलाज की बात कही है. उन्होंने घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की.
कुंभ मेले में भी तो मरे थे 50-60 लोग: सिद्धारमैया
उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाएं कई जगह हुईं. कुंभ मेले में भी तो 50-60 लोग मर गए. मैंने आलोचना नहीं की. अगर कांग्रेस आलोचना करती है तो वह अलग बात है. क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की?' सीएम सिद्धारमैया के साथ उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृहमंत्री जी परमेश्वर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए हैं. यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी. सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है. सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. सरकार घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी.'
इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी: सिद्धारमैया
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि इस घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिनों का समय दिया गया है. मैं इस घटना का कोई बचाव नहीं करना चाहता और हमारी सरकार इस पर कोई राजनीति नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए और भगदड़ मच गई. किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग आए.