RCB Management Social Media Post: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) मैनेजमेंट भी जांच के घेरे में आ गया है. आरसीबी मैनेजमेंट ने भगदड़ से कुछ ही घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसकी अब जांच की जाएगी. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 47 लोग घायल हो गए.

जांच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होंगे. इनकी सम्मान समारोह की योजना बनाने में भूमिका की अब बेंगलुरु पुलिस और एक मजिस्ट्रेट जांच पैनल समीक्षा कर रहा है. 4 जून को दोपहर 3:14 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरसीबी के ऑफिशियल अकाउंट ने पोस्ट की गई, जिसमें शाम 5 बजे विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विक्ट्री परेड की शुरुआत की पुष्टि की गई. साथ ही ये भी कहा गया कि स्टेडियम के अंदर एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. पोस्ट में मुफ्त पास के लिए एक लिंक शामिल था और प्रशंसकों से पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया था. 

आरसीबी मैनेजमेंट ने पोस्ट में क्या कहा?

पोस्ट में लिखा गया है, "विजय परेड के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जाएगा. हम सभी प्रशंसकों से पुलिस और अन्य अधिकारियों की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करते हैं, ताकि सभी लोग शांतिपूर्वक रोड शो का आनंद ले सकें. shop.royalchallengers.com पर फ्री पास (सीमित प्रवेश) उपलब्ध हैं."

कर्नाटक सरकार का क्या कहना है?

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि सरकार जीत के जश्न के लिए खिलाड़ियों को बेंगलुरु नहीं लाना चाहती थी. बेंगलुरु में मीडिया को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री परमेश्वर ने एक सवाल का जवाब देते हुए दावा किया, हमने इस संबंध में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी या कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से कोई अनुरोध नहीं किया था और उन्होंने जीत का जश्न मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया था.

परमेश्वर ने कहा, सरकार ने यह भी महसूस किया कि उसे खिलाड़ियों को सम्मानित करना चाहिए और जश्न का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि यह बेंगलुरु की टीम थी. बस इतना ही. उन्होंने आगे कहा, केएससीए और आरसीबी ने जश्न मनाने के लिए टीम को बेंगलुरु में लाया. सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जानकारी उपलब्ध होने के बाद सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

एचएम परमेश्वर ने कहा, सौभाग्य से, विधान सौधा में कुछ भी नहीं हुआ. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे इस पर बहुत दुख है. 11 निर्दोष लोगों की जान चली गई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें और सरकार भी उनके साथ है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट पेश नहीं की जाती, तब तक वे इस त्रासदी के बारे में कुछ नहीं कह सकते. 

ये भी पढ़ें: RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस चाहती थी स्थगित हो RCB का प्रोग्राम लेकिन...