नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को आज वित्त मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश हुए. उर्जित पटेल संसदीय समिति के समक्ष नोटबंदी से संबंधित मुद्दों और अर्थव्यवस्था पर इसके असर की जानकारी देंगे. उर्जित पटेल के साथ स्टैंडिंग कमेटी की यह बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में है.
उर्जित पटेल नोटबंदी और अर्थवयवस्था पर इसके प्रभाव के बारे में आज संसद की समिति के सामने जानकारी देंगे. इसके साथ ही पटेल संसदीय समिति को यह भी बताएंगे कि नकदी संकट से निपटने के लिए क्या क्या कदम उठाए गए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्थायी संसदीय समिति (वित्त) के सामने वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थिति होंगे. इसके साथ ही इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, एसबीआई, पीएनबी और ओबीसी के अधिकारी भी बठक में मौजूद रहेंगे.