गुरूग्राम: केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत की हरियाणा सरकार से नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई. राव इंद्रजीत ने केंद्र सरकार के चार साल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि हरियाणा सरकार सांसदों की लोकसभा चुनावों में मदद भी करेगी.
इंद्रजीत राय ने भरी सभा में अपनी नाराजगी जताई. इसे सुनकर सीएम मनोहर लाल खट्टर हैरान रह गए. इसे घर की बात बताते हुए मनोहर लाल खट्टर ने बात को मन में ना रखने की तारीफ की. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी इसे हवा ना देने की बात कही.
हालांकि कार्यक्रम के बाद भी राव इंद्रजीत ने फिर से मनोहर लाल खट्टर से नाराजगी नजर जताई. राव इंद्रजीत सीएम मनोहर लाल खट्टर के वक्त पर कार्यक्रम में ना पहुंचने पर नाराज थे. वहीं बताया जा रहा है कि राव इंद्रजीत मनोहर लाल खट्टर से इसलिए नाराज हैं क्योंकि गुरुग्राम में हो रहे विकास के कामों का श्रेय उन्हें नहीं दिया जा रहा है.
बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा से चार बार सांसद रह चुके हैं और दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता हैं. 2014 चुनाव से पहले राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस को केवल इसीलिए छोड़ दिया था क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलता था. अब फिर से सम्मान ना मिलने की बात राव इंद्रजीत ने खुले तौर पर कही है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन आज, अब नोएडा से गुरुग्राम जाना होगा और आसान
VHP के पूर्व नेता तोगड़िया ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान
तूतीकोरिन हिंसा: FIR और CBI जांच की मांग पर आज SC में हो सकती है सुनवाई
मोदी यूपीए के प्रोजेक्ट का श्रेय हथियाने के लिए बागपत गए थे: राहुल गांधी