पंजाब में BSF का एरिया बढ़ाने पर कांग्रेस ने फिर जताया विरोध, केंद्र के आदेश को बताया ध्यान भटकाने वाला क़दम
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इशारों-इशारों में कहा है कि BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाना ध्यान भटकाने वाला कदम है.

नई दिल्ली: पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस केंद्र का एकतरफा फैसला करार दिया है. उन्होंने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने से जुड़े आदेश को गुजरात में ड्रग्स की बरामदगी से जोड़ दिया.
सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, "द क्रोनोलॉजी- 9 जून 2021 को गुजरात के अडानी पोर्ट से 25,000 किलो हेरोइन आई थी. 13 सितंबर 2021 को गुजरात के अडानी पोर्ट में 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई. पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र एकतरफा 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया. फेडरलिज्म डेड, कॉन्सपिरेसी क्लियर."
रणदीप सुरजेवाला का तंज उस फैसले पर है जिसमें केंद्र सरकार ने बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी के भीतर क्षेत्र में तलाशी लेने, संदिग्धों को गिरफ्तार करने और जब्ती करने का अधिकार दे दिया है. इससे पहले, बीएसएफ को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी तक कार्रवाई करने का अधिकार था. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कदम के पीछे बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
पंजाब सरकार का ब्यान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, "मैं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ 50 किमी के क्षेत्र में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार देने के भारत सरकार के एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं, जो संघवाद पर सीधा हमला है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस असंगत निर्णय को तुरंत वापस लेने का आग्रह करता हूं."
हालांकि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस कदम के समर्थन में कहा, "बीएसएफ की बढ़ी हुई उपस्थिति और शक्तियां ही हमें मजबूत बनाएगी. आइए केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें." उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इस फैसले की निंदा की और केंद्र से इसे वापस लेने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-
NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जासूसी मामले की जांच शुरू, जानिए पूछताछ में पुलिसकर्मियों ने क्या बताया
दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकी का खुलासा, 2011 दिल्ली HC ब्लास्ट में शामिल था आतंकी गुलाम सरवर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















