नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव के बीच बहस का मुद्दा विकास से हटकर धर्म और मंदिर पर आ गया है. आज कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि गुजरात पर जवाब ना देना पड़े इसलिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं.

22 साल के कुशासन का मोदी जी के पास जवाब नहीं है- कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''चुनाव गुजरात में हो रहा है लेकिन आप कभी मुगल की, कभी औरंगजेब की बात करते हैं तो कभी मुहम्मद बिन तुगलक की बात करते हैं. गुजरात के किसी मुद्दे की चर्चा नहीं करते क्योंकि बीजेपी के 22 साल के कुशासन का मोदी जी और अमित शाह जी के पास कोई जवाब नहीं है.''

क्या प्रधानमंत्री के लिए मंदिर अब पत्थर हो गए हैं- कांग्रेस प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा, ''अगर गुजरात के चुनाव में ईश्वर का घोर अपमान कोई कर रहा है तो वो नरेंद्र मोदी स्वयं हैं. उन्होंने दो दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी जी के बारे में कहा कि वो हर पत्थर को पूज रहे हैं. हम उनसे पूचना चाहते हैं कि मोदी जी क्या द्वारकाधीश जैसा पवित्र संस्थान अब आपके लिए पत्थर है. क्या चोटीला में चामुंडा माता का मंदिर आपके लिए पत्थर है. क्या सोमनाथ भगवान का शिवलिंग मोदी जी के लिए पत्थर है. क्या अम्बा जी की शक्तिपीठ और मूर्ति मोदी जी के लिए पत्थर है.''

BJP की भूमिका मंथरा वाली, सत्ता हथियाना चाहती है- कांग्रेस सुरजेवाला ने कहा, ''हम पूछना चाहते हैं कि आप भगवान राम के नाम पर राजनीति कर वोट बटोरने का धंधा कब बंद करेंगे. बीजेपी की भूमिका मंथरा वाली है वो केवल असली रामराज्य को वनवास में रख सत्ता हथियाना चाहती है.''

हमारा विश्वास महात्मा गांधी के राम राज्य पर- कांग्रेस उन्होंने कहा, ''हमारा विश्वास महात्मा गांधी के राम राज्य में है. वो राम राज्य जो सब धर्मों का सम्मान करता है और सदाचार में विश्वास रखता है. वो राम राज्य जो रघुपति राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम में विश्वास रखता है. वो राम राज्य जो भारत की संस्कृति के कण कण में बसा है. लेकिन मंथरा की भूमिका वाली बीजेपी ध्रुविकरण और बंटवारे की राजनीति करती है जिससे उसे गुजरात को लेकर जवाब ना देना पड़े.''