Ramadan 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा "रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. कामना है कि ये हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए." उन्होंने इसे चिंतन, कृतज्ञता और समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह महीना करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है. साथ ही पीएम मोदी ने संदेश के अंत में "रमजान मुबारक" कहा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रमजान के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा "रमजान मुबारक! ये पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल में शांति लाए." वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया "रहमतों और बरकतों के पवित्र माह रमजान की आप सभी को दिली मुबारकबाद. मैं ऊपर वाले से दुआ करती हूं कि ये मुकद्दस महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अमन-चैन लेकर आए."
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी रमजान की शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रमजान की बधाई देते हुए लिखा "जैसे ही रमजान शुरू होता है हम प्रार्थना, क्षमा और दूसरों की सेवा के प्रति नए संकल्प के साथ इस पवित्र महीने को अपनाएं. आइए अपने समाज में दया, शांति और सौहार्द फैलाने का प्रयास करें. रमजान मुबारक!"
अखिलेश यादव ने भी दी शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रमजान पर ट्वीट किया "सभी को रमजान की दिली मुबारकबाद." रमजान के इस पवित्र महीने को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है. अलग-अलग समुदायों के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस अवसर पर सामाजिक सौहार्द का संदेश दे रहे हैं.