Raman Singh On Corruption Allegations: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी (ED) के द्वारा की जा रही पूछताछ से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगाए आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के द्वारा मेरे परिवार पर लगाए गए आरोप अगर सही साबित होते हैं तो वो सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लेंगे. उन्होंने दावा किया है नान और पनामा पेपर घोटाले में उनके परिवार के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. भूपेश बघेल जोर-जोर से चिल्लाकर मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं.


दरअसल शुक्रवार को डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल, जोर-जोर से चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे. आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं, उसमें एक रुपये का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं. मैं डॉ. रमन सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा, लेकिन तैयार आप भी रहिए.


सीएम भूपेश बघेल ने लगाए थे ये आरोप


एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हजारों कांग्रेसियों के साथ रायपुर में ईडी दफ्तर के सामने बड़ा प्रदर्शन किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि ईडी गैर बीजेपी शासित राज्यों में रेड मारती है. अगर ईडी ने मां का दूध पिया है तो बीजेपी शासित राज्यों में छापा मारे. छत्तीसगढ़ में ईडी का स्वागत है, लेकिन सबसे पहले रमन सिंह, उनके बेटे अभिषेक सिंह और मां वीणा सिंह के पूछताछ करें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे चिटफंड कंपनियों को रमन सिंह सरकार द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया. 


चिटफंड में नहीं मिला अबतक कोई सबूत


पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने छत्तीसगढ़ सरकार और सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर सवाल उठाते हुए कहा कि चिटफंड मामले की जांच को 3 साल 9 महीने हो गए. क्या छत्तीसगढ़ की पुलिस आपके सारे अधिकारी जो जांच कर रहे हैं, 40 से ज्यादा एफआईआर हो गई, मेरे और अभिषेक के खिलाफ कोई एक पैसे का मामला बना पाए. इतने लंबे समय के बाद ये सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. आपकी तकलीफ तो ईडी (ED) रेड की है. आगे उन्होंने कहा कि अगस्ता, चिटफंड और अन्य मामले में एक रुपये का कोई प्रमाण आप इकठ्ठा कर लें, डॉ. रमन सिंह सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा देने के लिए तैयार है. मगर आप इसके लिए भी तैयार रहे. आईटी के बाद ईडी आता है, ईडी का भय आपके मन में कायम है. 


ये भी पढ़ें- 


National Herald Case: सोनिया गांधी से सोमवार को ED फिर कर सकती है पूछताछ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आज जिला मुख्यालयों पर धरना


Vice President Election 2022: विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने TMC के फैसले को बताया निराशाजनक, जानें क्या कुछ कहा?