Ram Mandir Dates: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आधिकारिक तारीख आ गई है. अगले साल 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार (25 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है.''


उन्होंने कहा, ''अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है.'' पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.






इन लोगों ने की पीएम मोदी से मुलाकात


पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 निश्चित हो गई है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ''पेजावर मट्ठ के पूज्य स्वामी मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुणे निवासी गोविंद देव गिरी जी महाराज, रामजन्म मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ मैं आज पीएम मोदी से मिला.''


चंपत राय ने कहा, ''देश के 4000 संत महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.''


'...श्रीराम बस आने ही वाले हैं'


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयदशमी के मौके पर मंगलवार (24 अक्टूबर) को कहा था कि भगवान श्रीराम बस आने ही वाले हैं. आज हमें सौभाग्य मिला है कि हम भगवान राम का भव्यतम मंदिर बनता देख पा रहे हैं. अयोध्या की अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजा हर स्वर पूरे विश्व को हर्षित करने वाला होगा. 


पीएम मोदी ने अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पांच अगस्त 2020 को भूमिपूजन किया था. इसी के साथ राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. 


वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर हुई बैठक, लॉ कमीशन ने कहा- 2024 के चुनाव में इसे लागू करना मुमकिन नहीं