Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को भव्य आयोजन के साथ होने जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में तो चर्चा है ही. साथ ही उत्तर प्रदेश जहां अयोध्या स्थित है, वहां हिंदू और मुस्लिम हर समुदाय में यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है.
दशकों तक देश की सियासत की धुरी रहे अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से दीप जलाने की अपील की है. हिंदू समुदाय तो इसके लिए तैयार है पर मुस्लिम क्या करेंगे? इस संबंध में एबीपी न्यूज की टीम ने उत्तर प्रदेश के आगरा में कई महिलाओं से बात की. उन्होंने कहा कि दीप तो नहीं जलाएंगे लेकिन राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा अच्छी बात है.
क्या कहा मुस्लिम महिलाओं ने?एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद दोनों एक हैं, दोनों जगह ईश्वर की इबादत होती है. महिलाओं ने कहा कि हिंदू अपने तरीके से और मुस्लिम अपने तरीके से ऊपर वाले को ही याद करते हैं. इसलिए अयोध्या में मंदिर बन रहा है वह भी अच्छी बात है और मस्जिद होती तो भी अच्छी बात होती. दोनों एक ही हैं.इन महिलाओं से पूछा गया की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दीप जलाएंगी या नहीं? इस पर एक महिला ने कहा कि दीप तो नहीं जलाएंगे लेकिन अच्छी बात है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है.
पीएम मोदी की सराहनाइन महिलाओं ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. एक महिला ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे ऊपर कई तरह से जुल्म होता था, जिसे पीएम मोदी ने खत्म किया. इसलिए हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं. एक अन्य महिला ने कहा कि उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस का कनेक्शन मिला है, राशन मिल रहा है और वित्तीय मदद भी मिलती है. महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं.
लोकसभा चुनाव पर असर होगा या नहीं?राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आगरा या अन्य क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव पर असर होगा या नहीं? इस बारे में पूछे जाने पर साहिबा नाम की एक मुस्लिम महिला ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका असर होगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर जिनके लिए अच्छा है वे निश्चित तौर पर इससे प्रभावित होंगे और जिनके लिए अच्छा नहीं है वे भी इससे नाराज होंगे. इसीलिए यह तय है कि इस मुद्दे का लोकसभा चुनाव पर असर होगा.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे देश में भव्य दीपावली की तैयारी हो रही है. त्रेता युग में रावण वध के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौटे थे तो उनके स्वागत में दीप जलाए गए थे और अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भी राम आए हैं हैश टैग के साथ पोस्ट की बाढ़ सोशल मीडिया पर आई है.