अयोध्‍या मंदिर-मस्जिद विवाद में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण के साथ हो रहे शहर में विकास कार्यों की तारीफ की है. उन्होंने विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की तारीफ की. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या मामले में वह विरोधी नहीं थे बल्कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे.


एबीपी लाइव के साथ इंटरव्यू में इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास तो हो ही रहा है. सड़कें, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का विकास हो रहा है और पब्लिक का भी विकास हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विकास को देखकर बेहद खुश हैं. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम भी अयोध्या में रहते हैं. हमें भी अच्छी सड़कें, एयरपोर्ट चाहिए तो हर आदमी खुश है. हम भी खुश हैं. 


इकबाल अंसारी बोले, बीजेपी सरकार में हो रहा विकास
इकबाल अंसारी ने कहा, 'आज जो कुछ भी हो रहा है, अयोध्या का विकास हो रहा है. अयोध्या धार्मिक स्थल है. जहां धर्म है वहां हर चीज जायज है. वहां अच्छाई भी होती है, कहीं बुराई भी होती है. सब उसकी आड़ में चलता रहता है. आज यहां विकास हो रहा है अच्छी बात है क्योंकि यहां के लोगों को जरूरत थी विकास की. न यहां रोजगार था, न यहां अच्छी सड़कें थीं, न एयरपोर्ट था. आज मंदिर के साथ सबका उद्धार हो रहा है.' 


इकबाल अंसारी ने कहा, विकास को झुठला नहीं सकता
इकबाल अंसारी ने यह भी माना कि बीजेपी की सरकार में ज्यादा काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट बने हैं. सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता. सच बात कहने में हम परहेज नहीं करते. विकास जिसके जमाने में हुआ वह कहा जाएगा.


और क्या बोले इकबाल अंसारी
आगे जब उनसे पूछा गया कि कभी भगवान राम पुष्पक विमान में अयोध्या नगरी आए थे तो क्या उन्होंने कभी सोचा था कि कभी इस कलियुग में विमान अयोध्या नगरी में आएगा. इस पर इकबाल अंसारी ने कहा, 'चाहे कलियुग हो या सतीयुग हो जब तक इंसान जिंदा है इंसानियत रहेगी. हर धर्म और हर जाति के लोग हैं. हर धर्म के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा हैं. जब तक इंसान है तब तक लोग देवी-देवता को पूजने वाले भी रहेंगे और इंसानों की कद्र करने वाले भी रहेंगे.'


यह भी पढ़ें:-
Ram Mandir Inauguration: किसी को नहीं मिला निमंत्रण तो किसी ने खुद ही ठुकराया... ये है राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने वाले नेताओं की लिस्ट