Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए अयोध्या में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच असम सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन यानी 22 जनवरी को लेकर गुरुवार (18 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया.
असम सरकार ने कहा कि सरकारी दफ्तरों और शैक्षिणक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज 22 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगे. साथ ही ओडिशा सरकार ने भी दोपहर ढाई बजे तक छुट्टी का ऐलान किया है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को आधे दिन अवकाश रहेगा.
बैंक भी रहेंगे बंदकेंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस बीच ऐलान किया कि बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनिया और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थान भी 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे.
केंद्र सरकार ने भी किया ऐलानइससे पहले केंद्र सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सरकारी दफ्तरों में हाफ डे की छुट्टी की घोषणा की. कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा, “अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.”
दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी दफ्तरों में हाफ डे पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'BJP ने ईद...'