Rakesh Jhunjhunwala Death: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)  को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना भाई खो दिया है. भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 62 साल के थे.

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि कि मैंने आज अपना भाई खो दिया. यह एक ऐसा रिश्ता था जो बहुत लोगों को नहीं पता था. वे उनको अरबपति निवेशक और बीएसई का बादशाह बुलाते थे, लेकिन वह हमेशा सपने देखने वाले व्यक्ति थे और रहेंगे.

'अपन अपने दम पर जियेंगे'स्मृति ईरानी ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि झुनझुनवाला अपने दृढ़, करुण और शिष्ट व्यवहार के कारण उनके बड़े भाई थे. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि भैया हमेशा मुझे बोलते थे कि अपन अपने दम पर जियेंगे और वह अपनी शर्तों पर जिए. राकेश झुनझुनवाला एक महान शख्स थे. आपकी विरासत हमेशा रहेगी.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधनगौरतलब है कि भारत के शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. उनकी ‘नेटवर्थ’ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) थी. सूत्रों ने बताया कि झुनझुनवाला को रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनको फौरन ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनका निधन हो चुका था. उनके भाई के दुबई से आने के बाद रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

 75th Independence Day: हाई अलर्ट मोड में राजधानी दिल्ली, हमले की फिराक में आतंकी, सुरक्षा सख्त

Rakesh Jhunjhunwala Death: क्यों झुनझुनवाला को कहा जाता है भारतीय बाजारों का 'वॉरेन बफेट'? जानें इसके पीछे की वजह