भुवनेश्वर: बीजू जनता दल के उम्मीदवार प्रशांत नंदा, सौम्य रंजन पटनायक और अच्युत सामंत ने शुक्रवार को ओडिशा से राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन किया. तीनों ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, संसदीय कार्य मंत्री बिक्रम केसरी अरुखा और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी के सामने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए.


संपादक, प्रौद्योगिकी संस्थान के संस्थापक और पार्टी के प्रवक्ता को बीजेडी ने बनाया उम्मीदवार

अप्रैल में खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों के लिए तीनों ने पर्चा दाखिल किया. ओडिया के एक अखबार के संस्थापक और संपादक सौम्य रंजन पटनायक और भुवनेश्वर स्थित कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान के संस्थापक अच्युत सामंत बुधवार को बीजेडी में शामिल हुए जबकि नंदा सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता हैं.


इन तीनों सांसदों का अप्रैल में पूरा हो रहा है कार्यकाल


 
फिल्म अभिनेता से नेता बने नंदा दो बार राज्य विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं. वह मंत्री भी रह चुके हैं. सौम्य रंजन पटनायक 1996 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. राज्यसभा के बीजेडी सदस्य ए यू सिंहदेव और दिलीप तिर्की और बीजेडी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ए वी स्वामी का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा होने जा रहा है. इसी वजह से राज्य से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.


बीजेडी के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय

विधानसभा में बीजेडी के पास पर्याप्त संख्याबल होने के कारण बीजेडी के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है, नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.


23 मार्च को होगा चुनाव, उसी दिन आएंगे नतीजे


मतदान 23 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वोटों की गिनती और नतीजे का एलान 23 मार्च को ही होगा. चुनाव की प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी हो जाएगी.