Rajya Sabha Party Wise Strength 2022: देश के 4 राज्यों में 16 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में काफी दिलचस्प मुकाबला रहा. महाराष्ट्र (Maharashtra) की 6 सीटों में से बीजेपी (BJP) ने राज्यसभा की तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली. यहां शिवसेना (Shivsena), कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के खाते में 1-1 सीट गई. वही कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत पर हासिल हुई. राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम तिवार को यहां जीत मिली. हरियाणा (Haryana) की दो सीटों में से बीजेपी ने एक पर कब्जा जमाया तो वही दूसरी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा विजयी रहे.


इस बार हुए चुनाव में राज्यसभा की 57 में से 41 सीटों पर सियासी दलों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. इनमें सबसे ज्यादा 14 बीजेपी, कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के 4-4 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. डीएमके और बीजेडी के 3-3 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी, आरजेडी, टीआरएस, अन्नाद्रमुक के 2-2, जेएमएम, जेडीयू, समाजवादी पार्टी और RLD के 1-1 नेता और निर्दलीय कपिल सिब्बल निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में से हैं.


राज्यसभा में बीजेपी के आंकड़े?


राज्यसभा में पहली बार सीटों की सेंचुरी लगाने के एक महीने बाद ही उच्च सदन में बीजेपी की सीटों की संख्या अब 100 से नीचे आ गई है. हालांकि पार्टी जल्द ही राज्यसभा में फिर सीटों की सेंचुरी लगा सकती है क्योंकि केंद्र सरकार 7 सदस्यों को मनोनीत करने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकती है. हालांकि मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों पर ये निर्भर करता है कि वो पार्टी की सदस्यता लेंगे अथवा न्यूट्रल रहेंगे.


बीजेपी को कितनी सीट का नुकसान?


राज्यसभा के लिए शुक्रवार को खत्म हुए द्विवार्षिक चुनावों के बाद उच्च सदन में बीजेपी की स्ट्रेंथ वर्तमान 95 से घटकर 91 पर आ गई है. सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में बीजेपी के 26 सदस्य शामिल हैं जबकि इस द्विवार्षिक चुनाव में उसके 22 सदस्यों ने ही जीत हासिल की है. इस प्रकार कहें तो बीजेपी को चार सीटों का नुकसान हुआ है. इस चुनाव में निर्वाचित सदस्यों के शपथग्रहण करने के बाद बीजेपी के सदस्यों की संख्या 95 से घटकर 91 हो जाएगी. बीजेपी को 100 का आंकड़ा पार करने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.


राज्यसभा में बड़ी पार्टियों की स्थिति


राज्यसभा के लिए 10 जून को हुए चुनाव के बाद उच्च सदन में बीजेपी की संख्या वर्तमान 95 से घटकर 91 पर आ गई है. वही कांग्रेस की राज्यसभा में सीट 31 हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा में 13 सांसद हैं. AIADMK के सदस्यों की संख्या 4 है. डीएमके के सदस्यों की संख्या 10 है. वही BJD के 9 सदस्य हैं. शिवसेना के 3 सदस्य हैं. टीआरएस के 7 सदस्य हैं. राज्यसभा में एनसीपी के 4 सदस्य हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में 10 सदस्य हैं.


राज्यसभा में किस पार्टी के कितने सदस्य?



  • बीजेपी                   91

  • कांग्रेस                   31

  • टीएमसी                 13

  • एआईएडीएमके        4

  • बीजेडी                    9

  • शिवसेना                  3

  • टीआरएस                7

  • सीपीआई (M)          5

  • वाईएसआर कांग्रेस   13

  • एनसीपी                  4

  • समाजवादी पार्टी       3

  • आरजेडी                 6

  • जेडीयू                    5

  • डीएमके                 10

  • आम आदमी पार्टी    10

  • बीएसपी                  1


राज्यसभा (Rajya Sabha) की कुल स्ट्रेंथ 245 है. इनमें 12 सीट अभी खाली है. इन 12 सीटों में से 7 नॉमिनेटेड वाली सीट खाली है. केंद्र सरकार अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए 7 सदस्यों को मनोनीत कर सकती है. जबकि 4 सीट जम्मू-कश्मीर की खाली है. इसके अलावा त्रिपुरा की एक सीट खाली है.  


ये भी पढ़ें:


National Herald Case मामले में कांग्रेस की बड़ी तैयारी, कल देशभर में कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस, 13 जून को होगा मार्च


Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव नतीजों पर बोले शरद पवार- इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं