नई दिल्लीः जया बच्चन के दोबारा राज्य सभा में आने को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. पहले ये खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जया बच्चन को अपने ही राज्य से राज्य सभा भेजने पर विचार कर रही हैं. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के ही सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज़ कर दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अभी इस पर अंतिम फैसला तो नहीं हुआ है लेकिन जया बच्चन को नामांकित किए जाने की संभावना कम है.


दरअसल जया बच्चन हैं तो भोपाल से लेकिन मूल रूप से वो बंगाली परिवार से ही हैं. उनके पति और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कभी भी अपने को बंगाल का दामाद बताने से नहीं चूकते हैं. जया बच्चन फिलहाल उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी से राज्य सभा की सांसद हैं. जया बच्चन के साथ साथ समाजवादी पार्टी के 5 अन्य सांसद भी 2 अपैल को रिटायर हो रहे हैं. अब चूंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या केवल 47 है लिहाजा पार्टी अपने किसी 1 ही उम्मीदवार को राज्य सभा भेज सकती है.


ऐसे में अपने बंगाली पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए जया बच्चन बंगाल से तृणमूल कांग्रेस से राज्य सभा आना चाहती हैं. इसी सिलसिले में ममता बनर्जी और जया बच्चन के मुलाक़ात की भी खबरें आ चुकी हैं लेकिन मामला फिलहाल बनता नहीं दिख रहा है.


पश्चिम बंगाल की 5 राज्य सभा सीटों पर अगले महीने चुनाव होने की संभावना है. इनमे से चार राज्य सभा सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है जबकि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय के इस्तीफे से एक सीट पहले ही खाली हो गयी थी. अगर मुकुल रॉय को छोड़ दें तो बाकी बची 4 सीटों में से 3 तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं. पार्टी के जिन अन्य तीन राज्य सभा सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है उनमें कुणाल घोष, विवेक गुप्ता और नदीम उल हक शामिल हैं.


सूत्रों के मुताबिक कुणाल घोष का दोबारा नामांकित नहीं होना तय है जबकि मुकुल रॉय तो स्वाभाविक तौर पर बाहर हो चुके हैं. जबकि विवेक गुप्ता दौड़ में तो हैं लेकिन उनका नाम भी कट सकता है. ऐसे में फिलहाल सिर्फ नदीम उल हक का ही दोबारा नामांकन तय लग रहा है. ऐसे में कम से कम दो नए चेहरे तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य सभा के लिए नामांकित किये जा सकते हैं और इन्ही दो सीटों पर सबकी नजर लगी है.


एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुछ अन्य नेता भी बंगाल से ही राज्य सभा में आने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सम्पर्क में हैं.