Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने पद से इस्तीफा दे दिया है. मनोज पांडेय ने इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हो गई है. बताया जा रहा है कि वोटिंग के बाद वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.

एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक मनोज पांडेय जल्द ही दिल्ली जाकर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव के दौरान सामने आई बड़ी टूट के पीछे यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह की अहम भूमिका बताई जा रही है. दयाशंकर सिंह ने सोमवार (26 फरवरी) को देर रात तक समाजवादी पार्टी के विधायकों का मन टटोला था.

समाजवादी पार्टी में बड़ी टूटयूपी की 10 राज्यसभा सीटों को लेकर हो रही वोटिंग से पहले अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक कई झटके लगे हैं. उन्होंने खुद भी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायकों के क्रॉस वोटिंग की बात कही थी. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना के विधानसभा के कमरे में सपा के कई विधायक मौजूद हैं.

यूपी में हो गया 'खेला'जयंत चौधरी की आरजेडी के 9 विधायकों ने बीजेपी के 10वीं राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार संजय सेठ को वोट दिया. ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा और पल्लवी पटेल भी अखिलेश यादव के खिलाफ वोट दे सकती हैं.

वहीं, बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को विधानसभा चुनावों में समायोजित करने का आश्वासन दिया है. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर ही लड़ेंगे. बसपा के इकलौते विधायक के भी बीजेपी के पाले में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:

MP Shafiqur Rahman Passes Away: धुर विरोधी शफीकुर्रहमान बर्क की तारीफ कर सदन में क्या बोले थे पीएम मोदी?