कश्मीर में सेना के काफिले के दौरान अब नहीं होगी आम लोगों की आवाजाही- गृह मंत्रालय का फैसला
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेने वाले कुछ लोग कश्मीर में हैं. इन लोगों को मिली सुरक्षा पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है.’’

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काफिले के दौरान सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह ने कहा है कि अब कश्मीर घाटी में सेना के काफिलों के दौरान आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि कल हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.
हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जीतेंगे- राजनाथ
जम्मू के बडगाम पहुंचे राजनाथ सिंह ने आज शहीदों को कंधा भी दिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जीतेंगे. उन्होंने कहा, ‘’सेना और सुरक्षा बलों के काफिले की यात्रा के दौरान आम यातायात को प्रतिबंधित किया जाएगा.’’ राजनाथ सिंह ने आज अस्पताल में भर्ती सीआरपीएफ जवानों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना.
कश्मीर में कुछ तत्वों के तार आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़े- राजनाथHome Minister Rajnath Singh meets injured CRPF personnel at Army base camp in Srinagar #PulwamaAttack pic.twitter.com/aBxgf4qT1w
— ANI (@ANI) February 15, 2019
इस दौरान राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस पर भी हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेने वाले कुछ लोग कश्मीर में हैं. इन लोगों को मिली सुरक्षा पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जम्मू कश्मीर में कुछ तत्वों के तार आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़े हैं.’’
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर सरकार को सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें-
Pulawama Attack: न गुनहगार बचेंगे न उनके मददगार, सुरक्षाबलों को खुली छूट- पीएम मोदी
Pulwama Attack: राहुल गांधी ने कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं, कोई भी इस देश को तोड़ नहीं सकता
पुलवामा ही नहीं संसद, उरी और पठानकोट आतंकी हमलों का जिम्मेदार है जैश ए मोहम्मद
37 जवानों की शहादत: इस ग़म और ग़ुस्से की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है पूरा विश्व
वीडियो देखें-
Source: IOCL





















