मेरीनेक: फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले राफेल विमान (RB 001) में करीब आधे घंटे तक उड़ान भरी. इसके बाद उन्होंने राफेल विमान में उड़ान के अनुभव को शेयर किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने राफेल विमान में सोर्टी ली है और ये बहुत ही कंफर्टेबल फ्लाइट रही.

राजनाथ सिंह ने राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के चीफ पायलट कैप्टन फिल के साथ उड़ान भरी. उन्होंने कहा, ''हमारे साथ कैप्टन फिल ने फ्लाई किया और बहुत ही कंफर्टेबल फ्लाइट थी. बहुत स्मूथ थी. पूरी डिटेल फ्लाइट में क्या-क्या था...कितनी ऊंचाई पर गए...सुपरसोनिक स्पीड से इन्होंने मुझे फ्लाई कराया. हमारी जिंदगी का ये बहुत ही अद्भुत क्षण था. मैं इसकी कभी कल्पना भी नहीं करता था कि इसका अवसर मिलेगा कि सुपरसोनिक स्पीड से मुझे किसी कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में बैठकर फ्लाई करने का अवसर मिलेगा.''

गौरतलब है कि आज रक्षामंक्षी राजनाथ सिंह ने फ्रांस की तरफ से पहला राफेल विमान रिसीव किया. ये अपने आप में खास है क्योंकि आज वायुसेना दिवस भी है. इसका जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भारतीय वायुसेना के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज वायुसेना दिवस भी है और दशहरा भी है.

फ्रांस की तरफ से राफेल विमान रिसीव करने के बाद भारतीय परंपरा के अनुसार शस्त्र पूजा भी की गई. खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान पर ओम लिखा. नारियल, फूल और लड्डू चढ़ाए. उन्होंने कहा कि राफेल के मिलने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी.

बता दें कि साल 2016 में भारत और फ्रांस के बीच कुछ 36 राफेल विमानों का सौदा हुआ था. पहली खेप अगले साल 2020 में भारत पहुंच जाएगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है. पहली खेप में भारत को चार राफेल फाइटर जेट मिलेंगे. साल 2022 तक सभी राफेल विमान के भारत पहुंचने की उम्मीद है. कई खूबियों से लैस राफेल विमान की गिनती दुनिया के ताकतवर फाइटर जेट में की जाती है.

यह भी देखें