Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (5 अगस्त) को बोडोलैंड टेरेटोरियल काउंसिल (BTC) में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए असम सरकार की तारीफ की. कोकराझार शहर में इस साल एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के आयोजन के रूप में हुई है.


इस साल के डूरंड कप के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई की कि टूर्नामेंट के दौरान खेले गए मैच क्षेत्र के युवाओं को खेल में आगे बढ़ने और अपने राज्य और देश को गौरव दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे. 


क्या बोले राजनाथ सिंह?


राजनाथ सिंह ने कहा, "इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कोकराझार और असम को मेरी बधाई. यह सभी के लिए गर्व का क्षण है. मुझे बीटीसी में ऐसा माहौल बनाने के लिए सरकार को बधाई देनी चाहिए कि ऐसे टूर्नामेंट यहां आयोजित किए जा रहे हैं."


राजनाथ सिंह ने कहा, "फुटबॉल के प्रति जो जुनून पूर्वोत्तर में देखने को मिलता है, वैसा देश के केवल कुछ ही जगहों पर दिखता है. मैंने दूसरों से सुना था कि इस क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति बहुत उत्साह है. अब मुझे यकीन है कि पूर्वोत्तर में दिल तक पहुंचने का रास्ता फुटबॉल से होकर जाता है."


एक फुटबॉल खिलाड़ी और एक अच्छे नागरिक के बीच समानता दर्शाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह एक खिलाड़ी पेनाल्टी के प्रावधानों के साथ नियमों से बंधा होता है, उसी तरह एक अच्छे नागरिक को निर्धारित कानूनों का पालन करना होता है. उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई को भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. 


क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा 


वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से साबित होता है कि बोडोलैंड में शांति लौट आई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां इस तरह के और अधिक खेल आयोजन होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोकराझार में 110 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम का काम नवंबर से शुरू होगा.


ये भी पढ़ें: 


INDIA Meeting: राहुल गांधी को राहत के बाद इंडिया की पहली बैठक, सीट शेयरिंग फॉर्मूला से लेकर संयोजक पद पर हो सकता है फैसला