कश्मीर में जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री बोलें- ये बेहद परेशान करने वाला और दर्द भरा
एबीपी न्यूज़ | 03 May 2020 02:35 PM (IST)
हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया है. आतंकी हैदर पाकिस्तान का रहने वाला है.
नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में भारतीय जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. राजनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए इसे 'बेहद परेशान करने वाला और दर्द भरा' करार दिया. उन्होंने कहा, जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में साहस की मिसाल पेश की और उनकी बहादुरी और संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा. रक्षा मंत्री ने ट्वीट में लिखा, 'हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों की क्षति बेहद परेशान करने वाली और दर्द भरी है. इन्होंने आंतकवादियों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाया और देश सेवा में बड़ा बलिदान दिया. हम इनकी बहादुरी और संघर्ष को कभी भुला नहीं पाएंगे.' रक्षा मंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत वीर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी सहित पांच शहीद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. इलाके में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं. दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों में दो जूनियर रैंक के अफसर, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. हंदवाड़ा तहसील के चंजिमुल्ला गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 20 घंटे तक मुठभेड़ चली. इस दौरान हंदवाड़ा तहसील के रजवार इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एक कर्नल, कंपनी कमांडर एक मैजर, स्थानीय पुलिस के एसओजी के एक अधिकारी के अलावा एक लांस नायक और एक राइफलमैन शहीद हुए हैं. सेना ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया है और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है. हालांकि, अब मुठभेड़ वाली जगह पर गोलीबारी रुक गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. ये भी पढ़ें- हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का टॉप पाकिस्तानी कमांडर ढेर दिल्ली: एक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद CRPF हेडक्वार्टर सील, सेनेटाइजेशन होने तक बंद रहेगा