नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 26/11 (मुंबई आतंकी हमला) को हम नहीं भूल सकते हैं और अब इसे दोहराया नहीं जा सकता है, नेवी और कोस्ट गार्ड अलर्ट पर है. रक्षा मंत्री ने आईएनएस विक्रमादित्य पर जवानों के साथ योग का अभ्यास किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान आतंकवाद को टूल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. राजनाथ सिंह आज आईएनएस विक्रमादित्य पर अपना पूरा दिन बिताएंगे और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे.

योग की खूबियों को लेकर राजनाथ सिंह ने पोत पर तैनात जवानों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब योग को लोग न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में अपना रहे हैं. योग वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है. यह सब पीएम मोदी के कारण संभव हो पाया है.

योग पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के कारण ही विश्व के 177 देशों ने योग पर अपना समर्थन जताया. अब अधिकतर देश के लोग अपनी दिनचर्या में योग को अपना रहे हैं.

इंडियन नेवी को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय नौसेना पूरी तरह से सुसज्जित है. खतरों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी देश को सीमाओं पर चौकस होना चाहिए.

सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए राजनाथ सिंह इससे पहले तेजस पर उड़ान भर चुके हैं. नौसेना रक्षा मंत्री के समक्ष एयरक्राफ्ट कैरियर पर अपने ऑपरेशन्स सहित समंदर में अपनी ताकत की झलक दिखाएगी जिसमें युद्धपोत और पनडुब्बियां हिस्सा लेंगी.

राजनाथ सिंह मिसाइल दागने की क्षमता देखेंगे और नौसेना की कार्यप्रणाली को भी समझेंगे. रूस से खरीदा गया आईएनएस विक्रमादित्य भारत का सबसे बड़ा जंगी जहाज है. शक्तिशाली विक्रमादित्य देश का इकलौता विमानवाहक पोत है, जिस पर रनवे भी बना हुआ है.

समुद्र में तैरते इस हवाई अड्डे से लड़ाकू विमान आराम से उड़ान भरने के साथ ही लैंड भी कर सकते हैं. इसे छह साल पहले 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.

राजनाथ सिंह की चेतावनी, कहा- कुछ ताकतें मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती हैं, उन्हें कामयाब नहीं होनें देंगे

जानें, लता मंगेशकर ने अपने 75 साल के करियर में कितने गाने गए हैं?