जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर -जैसलमेर के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज बाड़मेर दौरे पर थे. उसी दौरान समदड़ी से सिवाना मार्ग पर अचानक उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि वह अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे. गाड़ी में मौजूद उनके ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. कैलाश चौधरी इस दुर्घटना से कुछ समय पहले ही अपनी गाड़ी छोड़कर साथ चल रहे विधायक हमीर सिंह की गाड़ी में बैठ गए थे. समदड़ी से सिवाना रास्ते में बाड़मेर के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में करमावास गांव की सड़क पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा मंत्री जी की फॉर्च्यूनर सड़क से उतरकर बिजली के पोल से जा टकराई. इस हादसे में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ ड्राइवर घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उपचार किया गया. फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर है.कुल मिलाकर मंत्री कैलाश चौधरी का भाग्य अच्छा था और दुर्घटना से ऐन पहले उनका गाड़ी बदलना उनके लिए वरदान साबित हो गया.