जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट ने आज कांग्रेस में विलय को लेकर BSP के छह विधायकों और विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी किया. विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ बीएसपी ने याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने ये नोटिस जारी किए हैं. विधायकों को नोटिस के जवाब 11 अगस्त तक देने हैं और अपना पक्ष भी रखना है.


बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने भी विलय के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर आज हाई कोर्ट ने सुनवाई शुरू किया है. दिलावर ने आरोप लगाया है कि विधानसभाध्यक्ष ने उनकी शिकायत पर निर्णय करते समय उनका पक्ष नहीं सुना.


संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लाखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.


ये सभी सितंबर 2019 में बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा, ‘‘हमने बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ उच्च न्यायालय में आज रिट याचिका दाखिल की है.’’


राजस्थान: CM के बेटे वैभव गहलोत का वीडियो वायरल, स्पीकर बोले- 30 आदमी निकल जाते तो सरकार गिरा देते वो