नई दिल्ली: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव को ज्योतिष नगरी कहा जाता है. चुनाव के मौसम में टिकट से लेकर जीत तक के लिए नेता ज्योतिष नगरी के चक्कर लगा रहे हैं. यहां पहले भी बड़े-बड़े नेता आ चुके हैं और अब भविष्य जानने के लिए चुनाव के मौसम में स्थानीय नेता भी खूब आ रहे हैं.

गांव में ज्योतिषाचार्य नाथूलाल भंवरलाल हैं जो टिकट से लेकर जीत-हार तक की भविष्यवाणी करते हैं. नाथूलाल से कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी मिलने जा चुकी हैं. इनसे मिलने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी पहुंची थीं. जब प्रतिभा पाटिल राजस्थान की राज्यपाल थीं तब उन्होंने ज्योतिषाचार्य से मुलाकात की थी. फिलहाल नाथूलाल भंवरलाल के पास विधानसभा चुनाव में टिकट की आस लगाए बैठे स्थानीय नेताओं की कतार लगी रहती है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव: आम जनता की राय लेकर कांग्रेस तय करेगी अपना घोषणा पत्र

भीलवाड़ा जिले की ज्योतिष नगरी के एक और ज्योतिषाचार्य पंडित गोपाल लाल हैं. राजस्थान की मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे से लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता गोपाल लाल से कभी ना कभी मिलने आ चुके हैं. खास बात ये है कि चुनाव के मौसम में गोपाल लाल के पास सिर्फ राजस्थान के नहीं दूसरे राज्यों से भी नेता भी अपना भविष्य जानने की जिज्ञासा के साथ पहुंचते हैं. चुनावी मौसम में भीलवाड़ा जिले की ज्योतिष नगरी में इसी तरह खास भीड़ रहती है.

यहां देखें वीडियो