Rajasthan ED Raid: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने यह छापेमारी एक चिट फंड घोटाले के मामले में की है. यह मामला करीब 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ा हुआ है, जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका होने की बात कही जा रही है. इस मामले में ईडी ने उन्हें पहले भी पूछताछ के लिए समन भेजा था. 

ईडी की टीम ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित उनके घर पर कार्रवाई शुरू की, जो अभी भी जारी है. प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इस छापेमारी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया है.  

कांग्रेस के बड़े नेता हैं प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता हैं. वे राजस्थान सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रह चुके हैं. वो अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और सरकार के अहम चेहरों में से एक माने जाते थे.

छापेमारी को लेकर सामने आया बयान

प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडी की छापेमारी पर कहा, "ये लोग जांच के लिए आए हैं, ईडी अपना काम कर रही है. मुझे इस सरकार से निपटना आता है. प्रताप सिंह किसी से नहीं डरता. ये डबल इंजन की सरकार है और इन्होंने ही ईडी को भेजा है."

उन्होंने कहा, "मुझे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला और अचानक घर की तलाशी लेने आ गए. कोई चिटफंड का मामला नहीं है. इन्हें शर्म नहीं आती कि वे भैरों सिंह शेखावत के छोटे भाई के घर पर छापा मरवा रहे हैं. जब ईडी ने मेरे नेता राहुल गांधी को बुला लिया था तो मैं तो सिर्फ एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मेरे यहां सर्च करवा लेंगे तो क्या फर्क पड़ेगा?"