जयपुर: देश के कई शहरों से लगातार रेप के मामलों की खबरें तेज़ी से आ रहीं हैं. हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर देश भर में लोगों का गुस्सा फूटा हुआ है. लोग सड़कों पर उतर कर मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं. दोषियों को फांसी की सज़ा की मांग करते हुए सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहें हैं.
ऐसे में राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बढ़ते रेप मामलों पर टिप्पणी की है, उन्होंने इंटरनेट और युवाओं में बढ़ती उत्सुकता एक बहुत बड़ी वजह बताया है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर सब कुछ मौजूद है. अपराधिक सामग्रियों से इंटरनेट भरा पड़ा है, जो लोगों की मानसिकता को गलत दिशा में ले जाने में बड़ा रोल निभाता है.
पुलिस पूरी तरह कोशिश कर रहीं है कि इस तरह की अपराधिक वेब साइट्स को इंटरनेट से हटा दिया जाए. एक ओर पुलिस हटाती है तो दूसरी ओर उसी तरह की और वेब साइट बन कर तैयार हो जाती हैं. लेकिन पुलिस पूरी कोशिश में जुटी है कि इस पर नियंत्रण बनाया जाए.
डीजीपी ने कहा कि राज्य में अपराध मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. पुलिस का उद्देश्य यह भी बन गया है कि वो बच्चों के मा-बांप से बात कर उन्हें इंटरनेट को लेकर चेतावनी दें. मां-बाप समझें कि केवल सकारात्मक कार्यों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाए. एक वक्त से अधिक इस्तेमाल करना बच्चों पर गलत असर डाल सकता है.
डीजीपी का कहना है कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रहीं है. जिसमें एक्सपर्ट लोगों की मदद ली जा रहीं है. सोशल मीडिया के जरिए अपरोधों को रोका जाए इस पर ध्यान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.