1. राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर हुई. इस बैठक में 109 विधायकों के पहुंचने का दावा पार्टी ने किया है. बैठक में सरकार को कमजोर करने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और कार्रवाई की मांग की गई. इसमें सचिन पायलट या किसी अन्य विधायक का नाम नहीं है. https://bit.ly/3eittzq 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Google के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की. इस बातचीत के ठीक बाद सुंदर पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की. https://bit.ly/2Web8x0 3. भारत और चीन की सेना के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की चौथी बैठक कल होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के कदमों पर चर्चा होगी. https://bit.ly/3frpCkR 4. पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में एक विधायक अपने घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले. उनके परिवार और बीजेपी ने उनकी 'हत्या' होने का दावा करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. मामले की जांच सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है. बीजेपी ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. https://bit.ly/2DuDs7U 5. अमरनाथ यात्रा का आयोजन रोकने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यात्रा का आयोजन और उसके दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर फैसला लेना प्रशासन का काम है. श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर ऑर्गेनाइजेशन नाम की संस्था ने कोरोना के मद्देनजर यात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने से रोकने की मांग की थी. https://bit.ly/2BWoDuI अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल ने पारित किया ये प्रस्ताव, Google ने 75,000 करोड़ रु. निवेश की घोषणा की | दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़ | 13 Jul 2020 05:48 PM (IST)