Congress Candidates List 2023: कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Congress Candidate List: कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव को लेकर मंगलवार (31 अगस्त) को चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है.

Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव को लेकर मंगलवार (31 अगस्त) को 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं सिवाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है.
गौरव वल्लभ कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं. वो अक्सर टीवी डिबेट में नजर आते हैं. उन्होंने झारखंड की जमशेदपुर ईस्ट सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
सचिन पायलट गुट के इस नेता का कटा टिकट
कांग्रेस ने धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कट गया है. बैरवा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं.
Congress releases a list of 56 candidates for the upcoming election in Rajasthan.
— ANI (@ANI) October 31, 2023
Gourav Vallabh to contest from Udaipur. pic.twitter.com/WVaI9SKHdP
इतनी सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी शांति धारीवाल, महेश जोशी जैसे मंत्रियों की सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. राज्य की 200 सीटों में से कांग्रेस अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की करीब तीन घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस ने ये लिस्ट जारी की है. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता शामिल रहे.
बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. इस समय राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. पार्टी को उम्मीद है कि वो परंपरा को बदलते हुए सत्ता में वापसी करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















