जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लगभग एक महीने बाद प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी 13 जनवरी को विधानसभा के लिए अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित हुए थे. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और वित्त मंत्री अरुण जेटली की देखरेख में बीजेपी के चुने हुए 73 विधायक 13 जनवरी को विधायक दल की बैठक में प्रतिपक्ष के नेता का चुनाव करेंगे.


बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य में प्रतिपक्ष के नेता की दौड में शामिल तीन वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल या अन्य किसी नए चेहरे को चुनना चाह रहा है.


हार के डर से यूपी में गठबंधन, लेकिन यूपी में हम 74 सीटें जीतेंगे- अमित शाह


मेघवाल ने बातचीत में स्वयं के प्रतिपक्ष की नेता के दौड़ में शामिल होने के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि 'आपके मुंह में घी शक्कर' अर्थात यदि उन्हें प्रतिपक्ष का नेता बनने का अवसर दिया गया तो इसे वे सहर्ष स्वीकार कर लेंगे.


यह भी देखें