जयपुर: राजस्थान भाजपा के विधायक और पार्टी के राज्य महासचिव मदन दिलावर ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को एक साजिश के तहत मरवा दिया था. उधर, कांग्रेस ने इस बयान के लिए दिलावर को फटकार लगाते हुए कहा कि विधायक अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
दिलावर ने रविवार को राजसमंद जिले में संवाददाताओं से कहा कि जब प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन की आवश्यकता पड़ी तो वे पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास गए थे. उन्हें 1200 रुपये की आवश्यकता थी. जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इसके लिए व्यवस्था करेंगे. उन्होंने आजाद को एक पार्क में इंतजार करने के लिए कहा. इसी बीच उन्होंने ब्रिटिश पुलिस को सूचित कर दिया कि आप जिस आतंकवादी चंद्रशेखर नामक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, वह एक पार्क में बैठा है.
दिलावर ने कहा कि पार्क में पहुंचकर ब्रिटिश पुलिस ने आजाद पर गोलीबारी शुरू कर दी. आजाद ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ पुलिसवालों को मार गिराया. बाद में आजाद ने खुद को अंग्रेज सिपाहियों से घिरा पाकर आखिरी बची गोली से खुद को गोली मार ली. दिलावर कोटा जिले के रामगंजमंडी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. दिलावर ने कहा कि आजाद की मौत का असली आरोपी एक कांग्रेसी नेता है, जो देश का प्रधानमंत्री बन गया. उन्होंने कहा कि वह खुले तौर पर कह रहे हैं कि नेहरू ने एक साजिश रची और चंद्रशेखर आजाद की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. इस सनसनीखेज दावे के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर दिलावर ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पुस्तकों और स्थानीय मीडिया से पता चला है.
क्रांगेस ने कहा- खबरों में बने रहने के लिए बेतुकी बातें कहते रहते हैं दिलावर
कांग्रेस ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि दिलावर का इतिहास का ज्ञान बहुत कमजोर और तथ्यों से परे है. बढ़ती उम्र के साथ दिलावर ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और खबरों में बने रहने के लिए वह समय-समय पर ऐसी बेतुकी बातें कहते रहते हैं. बता दें कि जनवरी में दिलावर ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कहा था कि तथाकथित किसान विरोध स्थलों पर सूखे फल और चिकन बिरयानी और अन्य विलासिता का आनंद ले रहे थे और यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश थी. गौरतलब है कि राजसमंद में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होना है.
अमेरिकी अदालत की ऑनलाइन सुनवाई में ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी करता डॉक्टर हुआ पेश, वायरल हुआ वीडियो, जांच बैठी म्यांमार तख्तापलट: सेना की कार्रवाई में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत, भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कही ये बात