जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जाति और धर्म को लेकर भी खूब सियासत हो रही है. नेता विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे. राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति और धर्म पर सवाल उठाते हुए दोनों पर निशाना साधा. अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में उन्होंने कहा, 'उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं. अजीब देश हो गया है.''
सीपी जोशी ने कहा, ''इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. साध्वीजी किस धर्म की हैं? वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. नरेंद्र मोदी जी किस धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं. 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई.''
जोशी ने बयान पर विवाद के बाद सफाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया, मैं इसकी निंदा करता हूं.
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जोशी के बयान को लेकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ''कांग्रेस नेता का बयान चौंकाने वाला है. सीपी जोशी को धर्म के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा है- उमा भरती किस जाति की हैं? ये मोदी किस जात का हैं? ..केवल ब्राह्मण ही हिंदू धर्म की बात कर सकता हैं...'
सीपी जोशी ने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस ही राम मंदिर का निर्माण करा सकती है. उन्होंने कहा था, ''सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगी.''
जोशी राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. पिछले दिनों राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब पूछा गया था कि पार्टी अगर जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कई नामों में सीपी जोशी का भी जिक्र किया था. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. सूबे की सभी 200 सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
राजस्थान चुनाव: बीजेपी ने चार मंत्रियों समेत 11 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला