Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने इंदौर के हनीमून कपल सोनम और राजा रघुवंशी के केस में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी इंदौर (मध्यप्रदेश) से और एक आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पकड़ा गया है.
पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने खुद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया. इस वक्त वह उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मेघालय पुलिस ने बताया कि इस केस की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया था. इसके अलावा SDRF (राज्य आपदा मोचन बल), NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और कई राज्यों की पुलिस ने इस जांच में सहयोग किया.
मेघालय पुलिस ने कही ये बड़ी बात
मेघालय पुलिस ने अपने बयान में कहा, “हमने इंदौर के इस कपल की गुमशुदगी और राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता पाई है. यह सब लगातार चल रही जांच और कई राज्यों की पुलिस के तालमेल से संभव हो पाया है.”
बयान में आगे कहा, "हम यह साफ कहना चाहते हैं कि मेघालय पुलिस पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से न्याय दिलाने में जुटी है. हम इस जांच में मिले परिवारों, मेघालय के लोगों और दूसरे राज्यों की पुलिस का धन्यवाद करते हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम और जानकारी देते रहेंगे. हम लोगों से अपील करते हैं कि अफवाहों से बचें और जांच को शांति से पूरा होने दें."
साजिश की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
बता दें कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की भूमिका और आपसी साजिश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद ले रही है. पुलिस इस मामले में सोनम की भूमिका को लेकर और भी गहराई से जांच कर रही है. सीडीआर, टिकट बुकिंग रिकॉर्ड और घटनास्थल से जुड़े सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-