नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार शाम को बारिश हुई. इस बारिश से दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

शहर में मौसम के आधिकारिक आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोधी रोड पर 2.4 मिलीमीटर और रिज पर 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि पालम और आया नगर में बारिश नहीं हुई.

हालांकि इस बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव भी देखा गया.  वहीं साउथ एवेन्यू में बारिश के बाद जलभराव देखा गया जिससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

कोरोना वायरस: ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए केंद्र ने इन तीन राज्यों को दी आक्रामक उपायों पर ध्यान देने की सलाह