नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फवारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण दिल्ली की हवाओं में भी सुधार देखने को मिला. आम तौर पर 'बेहद खराब और गंभीर' श्रेणी में दर्ज होने वाली हवाएं 'सामान्य' श्रेणी की हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर बारिश होने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है.

आनंद विहार, आईटीओ, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मुंडका, द्वारका सेक्टर -8, अशोक विहार और जहांगीरपुरी जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव हो गया. जिसके कारण सड़कों पर चलने में लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के कारण किसानों में भी खुशी का माहौल है. रबी की फसलों के लिए इस समय बारिश फायदेमंद है. इस बारिश से गेंहू, दलहन और तिलहन समेत सभी फसलों को काफी फायदा होगा. किसानों की माने तो इस मौसम में बारिश फसलों के लिए बरदान साबित होगा. हालांकि इससे सरसो को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है.

वहीं मध्य प्रदेश में ओले गिरे हैं. ओले गिरने के कारण रबी के फसलों को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है, पौधे टूट सकते हैं. हालांकि, ओला गिरने से किसानों को कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है.

दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में भी बारिश हुई है. जबकि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और खूबसूरत मनाली व डलहौजी में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला. बर्फबारी के कारण पर्यटकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

बारिश के कारण फुटपाथों पर रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड में बढ़ोतरी के कारण लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम खराब होने के कारण कुछ ट्रेनें देरे से चल रही है.

राजस्थान: मोदी के आगे फीकी पड़ जाएगी गहलोत की जादूगरी, बीजेपी को मिलेंगी बंपर सीटें- सर्वे

लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ा सर्वे, देखिए- क्या कह कहा है देश का मूड