New Delhi Railway Station Stampede: रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को पत्र लिखा है. इस पत्र में रेल मंत्रालय ने X से 15 फरवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से जुड़े सभी वीडियो और फोटो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है. इसके पीछे मंत्रालय ने एथिकल नॉर्म्स का हवाला दिया है.  रेलवे ने पत्र में एथिकल नॉर्म्स और आईटी पॉलिसी का हवाला देते हुए X से ऐसे वीडियो हटाने को कहा है, जिनमें डेड बॉडी और बेहोश यात्री दिख रहे हैं. मंत्रालय ने 36 घंटे के भीतर X से करीब 250 ऐसे वीडियो हटाने के लिए कहा है. हालांकि, X की ओर से अभी तक रेलवे मंत्रालय के पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.  15 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर मची थी भगदड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को उस वक्त भगदड़ मच गई थी, जब वहां महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. तभी स्पेशल ट्रेनों के लेट होने और प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के चलते स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 15 लोग घायल हुए थे. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भगदड़ की वजह का पता लगाने के लिए  रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस कमेटी में नॉर्दर्न रेलवे के पीसीसीएम नरसिंग देव और पीसीएससी नॉर्दर्न रेलवे के पंकज गंगवार शामिल हैं. समिति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीडियो फुटेज समेत उपलब्ध सभी सबूतों का विश्लेषण करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.  रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ये भगदड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर हुई थी. प्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी, जबकि 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. घटना उस समय हुई जब फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे, और सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गए, जिसके कारण अन्य यात्री भी चपेट में आ गए.