नई दिल्ली: होली पर रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है. होली को खास बनाने के लिए रेलवे ने दो नई गाड़ियों का एलान किया है. इनमें से एक गाजियाबाद से अलीगढ के लिए होली स्पेशल ईएमयू ट्रेन है तो दूसरी आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ बीच स्पेशल ट्रेन है.

गाजियाबाद से अलीगढ के होली स्पेशल ईएमयू ट्रेन गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच होली स्पेशल ईएमयू ट्रेन का जिसका नंबर 04442-04441 है एक मार्च से चार मार्च तक सुबह 10.55 पर चलेगी. यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर अलीगढ़ पहुंचेगी. अलीगढ़ से ट्रेन एक बजकर 25 मिनट पर चलेगी और शाम 3 बजकर 40 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों ओर से मारीपत, दादरी, बौडाकी हॉल्ट, अजायबपुर, दनकौर, वैर, चोला, गंगरोल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डाँवर, सोमना, कुलवा और मेहरावल स्टेशनों पर रुकेगी.

आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ स्पेशल ट्रेन होली पर चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो फेरे लेगी. यह ट्रेन (04434) तीन मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात दस बजकर 50 मिनट पर चलेगी. अगले दिन सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी.

लखनऊ की ओर से यह ट्रेन (04433) चार मार्च को चलेगी. लखनऊ से इसके चलने का समय रात नौ बजकर तीन मिनट है. यह अगले दिन सुबह 7 बजकर बीस मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी.