नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ा चालक रहित डीजल रेल इंजन अचानक से चलने लगा और फिर पटरी से उतर गया. आनंद विहार स्टेशन पर डीजल इंजन के अचानक से चलने की यह घटना दिन में दो बजकर 33 मिनट पर हुई.
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना हैंड - ब्रेक के फेल होने के कारण हुई. रेल इंजन करीब 40 मीटर तक चला और फिर पटरी से उतर गया.
कुछ दिनों पहले ओडिशा के बलांगीर जिला के तितलगड़ रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन के 22 डिब्बे इंजन के बिना 10 किलोमीटर तक चलते चले गए थे.
जब इसकी खबर रेलवे स्टाफ को लगी तो ट्रैक पर पत्थर डालकर ट्रेन को रोका गया, तब तक ट्रेन 10 किलोमीटर तक सफर कर चुकी थी. गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया.