नई दिल्ली: बिहार के बाहुबलि नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने एक बार फिर खलबली मचा दी है. शहाबुद्दीन की नई खलबली किसी अपराध की वजह से नहीं बल्किन उनकी एक फोटो की वजह से हैं. शहाबुद्दीन इस वक्त हत्या के मामले में जेल में बंद ऐसे में जेल के अंदर से नए लुक में फोटो आने के बाद प्रसाशन में खलबली मची हुई है.

फोटो की खबर मिलते ही प्रसाशन ने तुरंत प्रशासन ने जेल में छापा मारा. इस छापेमारी में जेल से तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और दो मोबाइल बैटरियां बरामद की गईं. अभी यह साफ नहीं है कि शहाबुद्दीन इन फोन और सिम का इस्तेमाल कर रहा था नहीं.

दूसरी तरफ जेल प्रसाशन शहाबुद्दीन के फोटो लेने से इनकार कर रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि ये फोटो उससे मिलने आए किसी व्यक्ति ने ली होंगी. यह फोटो सोशल मीडिया पर शहाबुद्दीन के एक सहयोगी ने डाली हैं.

बिहार के बहुचर्चित तेज़ाब कांड में नवंबर 2004 से जेल में बंद शहाबुद्दीन शनिवार को पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इसके बाद चंदाबाबू कू अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर दी थी जिस वजह से उसे दोबारा जेल जाना पड़ा.

शहाबुद्दीन का जन्म 1967 में बिहार के सिवान ज़िले के प्रतापपुर गांव में हुआ था. वो 1980 में छात्र राजनीति में उतरा और 1986 में उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ. साल 1990 में शहाबुद्दीन ने शेर वाले चुनाव चिन्ह के साथ पहली बार विधायक का चुनाव निर्दलीय जीता. इसके बाद उसने कभी मुड़कर नहीं देखा. शहाबुद्दीन पर कुल 63 मामले दर्ज हैं, जिनमे 36 मामले मजिस्ट्रेट के यहाँ और 27 मामले सेशंस कोर्ट में दर्ज हैं.