राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी और महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला किया लेकिन उनके ट्वीट में कुछ गड़बड़ियां थी, तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. इस गलती वाली खबर को एबीपी न्यूज़ ने दिखाया था जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट हटा दिया.

उन्होंने ट्वीट किया-

22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब। प्रधानमंत्रीजी-7वां सवाल: जुमलों की बेवफाई मार गई नोटबंदी की लुटाई मार गई GST सारी कमाई मार गई बाकी कुछ बचा तो - महंगाई मार गई बढ़ते दामों से जीना दुश्वार बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?''

इसके साथ उन्होंने एक ग्राफिक भी पोस्ट किया था

इस ग्राफिक में वे बताने का प्रयास कर रहे थे कि महंगाई बढ़ गई है लेकिन जो आंकडा इसमें दिख रहा था वो गलत था. खैर, गलती पता चलने के बाद राहुल ने गलती को सुधार लिया और नए ग्राफिक के साथ एक बार फिर से ट्वीट किया.

राहुल इन दिनों बीजेपी पर लगातार हमले कर रहे हैं और पहले की अपक्षा उनका भाषण भी धारदार हुआ है. राहुल ने जो रणनीति बनाई है उसके मुताबिक वह प्रधानमंत्री से गुजरात को लेकर ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं.