नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासियों को बेदखल करने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने को कहा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि जिन आदिवासियों और वनवासियों के वन्य भूमि के दावे खारिज कर दिये गये हैं, उन्हें बेदखल किया जाए.
राहुल गांधी ने बघेल को 23 फरवरी को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और अन्य बनाम भारत संघ और अन्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के संबंध में आपका तुरंत दखल देना जरूरी है. अदालत ने राज्य सरकारों को आदिवासियों और अन्य वनवासियों को बेदखल करने का आदेश दिया है जिनका दावा वन अधिकार कानून के तहत खारिज कर दिया गया है.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इतने बड़े पैमाने पर उन्हें बेदखल किये जाने’’ के मद्देनजर इस संबंध में पुनर्विचार याचिका दायर करना ठीक होगा. सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी को दिए आदेश में संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को पूछा था कि जिन आदिवासी लोगों के खिलाफ रिजेक्शन ऑर्डर पास हो गया है उन्हें हताया गया है या नहीं. अगर नहीं हटाया गया है तो इसका कारण बताएं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: शेल्टर होम से लापता 7 लड़कियों में से 6 को पुलिस ने ढूंढ निकाला
दर्दनाक: एमपी के सतना से अगवा जुड़वां बच्चों के शव 12 दिन बाद बरामद, स्कूल बस से हुई किडनैपिंग
राहुल ने यूपी में राज बब्बर को चुनाव समिति और राशिद अल्वी को घोषणापत्र समिति की जिम्मेदारी दी
देखें वीडियो-