नई दिल्लीः लोकसभा में शुक्रवार को राफेल मुद्दे पर बहस के दौरान राहुल गांधी सांसदों को आंख मारते हुए फिर से कैमरे में कैद हो गए. उनकी इस हरकत ने सोशल मीडिया पर मचा दी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, राफेल विमान सौदे को लेकर एआईएडीएमके सांसद एम थंबी दुरई अपना पक्ष रख रहे थे. इस दौरान उनके पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बैठे हुए थे. अचानक राहुल गांधी बाएं की ओर मुड़ते हैं और आंख मारते हुए मुस्कुरा देते हैं.
इससे पहले संसद के मानसून सत्र में राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद सदन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिले थे. गले मिलने के बाद और सीट पर बैठने से पहले राहुल ने किसी सासंद की ओर आंख मारकर इशारा किया था. जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गए थे.
नए वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''बार-बार सदन में आंख मारकर राहुल गांधी कब तक देश और देश की जनता का माजक बनाते रहेंगे? कम से कम राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर तो कांग्रेस को थोड़ी समझदारी और परिपक्वता दिखानी चाहिए.''
राफेल पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दिया. इस चर्चा के दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया जिसमें राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.
लोकसभा में राफेल पर चर्चा के दौरान आंख मारते नजर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी? देखें वीडियो