Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत होने वाली है. इस यात्रा की शुरूआत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से करेंगे जो कश्मीर (Kashmir) में जाकर खत्म होगी. ये यात्रा अगले 150 दिनों तक चलने वाली है. इस दौरान कांग्रेस की ये यात्रा 12 राज्यों से गुजरकर 3570 किमी. की दूरी तय करने वाली है. खास बात ये है कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक कंटेनर (Container) में सोएंगे.
ये पदयात्रा दो बैच में चलेगी. एक बैच सुबह 7 बजे से लेकर 10.30 बजे तक और दूसरा बैच दोपहर 3.30 बजे लेकर शाम 6.30 बजे तक. इस यात्रा के दौरान औसतन 22 से 23 किमी. पैदल चलने की योजना बनाई गई है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनके साथ चलने वाले यात्री किसी फाइव स्टार होटल में नहीं बल्कि एक कंटेनर में ठहरेंगे. इन कंटेनरों में सोने के लिए बेड और वॉशरूम की व्यवस्था की गई है. इस तरह की व्यवस्था वाले करीब 60 कंटेनर तैयार किए गए हैं.
हर दिन नई जगहों पर पार्क होंगे कंटेनर
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान जिस कंटेनर में रहेंगे, उसमें स्लीपिंग बेड, शौचालय और एसी लगाए गए हैं. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के लगभग 60 कंटेनरों की व्यवस्था की गई है. इन कंटेनरों को कन्याकुमारी भेज दिया गया है. यहां एक गांव स्थापित किया जाएगा और कंटेनरों को रखा जाएगा. कंटेनर को हर दिन रात के समय आराम करने के लिए एक नए स्थान पर पार्क किया जाएगा.
सड़क पर भोजन करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सभी अन्य नेताओं के साथ सड़क पर ही भोजन (Food) करेंगे. यात्रियों (Yatri) के दो जत्थे होंगे जो अलग-अलग समय पर पैदल यात्रा करेंगे. शाम का जत्था विस्तृत होगा जिसमें जन भागीदारी भी देखने को मिलेगी. रूट मैप (Root Map) के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इन 20 प्रमुख स्थानों को छूएगी, जिसमें कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव जमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर शामिल है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत ने एक बार फिर की राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की पैरवी, कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले राहुल गांधी ने किया पिता राजीव गांधी को याद, ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट