Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टी-शर्ट इस समय हॉट टॉपिक का हिस्सा बनी हुई है. बीजेपी उनकी टी-शर्ट को लेकर अक्सर हमला करती रहती है, लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्रोल करने लगे हैं. राहुल गांधी सोमवार की सुबह महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे, जहां वह केवल सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए. ट्विटर में यूजर्स अब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. राज्य का पार 4 डिग्री पहुंच गया है, लेकिन ऐसी सर्दी में भी राहुल टी-शर्ट पहने नजर आए. 

राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? इस सवाल के जवाब में ट्विटर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने राहुल से पूछा कि आप ही बता दें कि आपकी एनर्जी और फिटनेस का सीक्रेट क्या है? अन्वेष्का दास नाम की यूजर ने कमेंट किया, सच में पैसों में बहुत गर्मी होती है. एक शख्स ने कमेंट किया कि राहुल की रेजिस्टेंस पावर इतनी अधिक है कि वह कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. भगवान उन्हें आने वाले दिनों में अच्छा स्वास्थ्य दें.

राहुल गांधी को बनाओ PMएक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को पीएम बनाओ क्योंकि वह ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर घूमते हैं. वहीं रॉबर्ट डाउनी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि 'दिल्ली में आज सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, फिर भी राहुल टी-शर्ट ही पहने हुए हैं. आखिर इतनी एनर्जी कहां से लाते हो भाई.'

राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी यह सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती? जिसके जवाब में उन्होंने सवाल पूछते हुए जवाब दिया था कि देश गरीबों, किसानों, छात्रों से यह बात क्यों नहीं पूछी जाती कि उन्हें क्यों ठंड नहीं लगती? यात्रा के दौरान भी राहुल टी-शर्ट पहने ही नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें-

Uttar Pradesh: होटल में रात बिताने से इनकार करने पर बॉयफ्रेंड ने किया गर्लफ्रेंड का कत्ल, ऐसे हुआ गिरफ्तार