Mahakumbh 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाने वाले हैं, जहां वे अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसे लेकर अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने उनके कार्यक्रम की जानकारी दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगम नगरी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे या नहीं इसे लेकर भी केएल शर्मा ने जानकारी दी.
महाकुंभ नहीं जाएंगे राहुल गांधी- केएल शर्मा
अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सबसे पहले पार्टी कार्यालय जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वह अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं से बातचीत करेंगे. अगले दिन वह प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे." उन्होंने कहा, "सांसद राहुल गांधी के महाकुंभ में भाग लेने की कोई योजना नहीं है. हमने अभी तक अपने कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं जोड़ा है."
अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी महाकुंभ जाएंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. महाकुंभ में स्नान के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के समापन में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. यह 26 मार्च को समाप्त हो रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महुकंभ में स्नान के लिए जाएंगे.
बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना
अजय राय ने कहा था, "कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं. हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं. ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे." हालांकि अजय राय ने आज यानी (बुधवार, 19 फरवरी 2025) को महाकुंभ में स्नान किया, लेकिन उनके साथ कांग्रेस आलाकमान के कोई नेता नहीं थे. बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा था, "कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है, लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं. ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं."
ये भी पढ़ें : चुनाव आयुक्त नियुक्ति कानून पर सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, नए CEC की नियुक्ति का भी किया गया है विरोध